Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बच्चों ने देखा बहेरा नाले के पानी उतराता शव




मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के एलासगढ़ में बुधवार के दिन  करीब 3 बजे शायम काल बहेरा नाले के पास चिड़िया मारने गये बच्चों ने बहेरा नाले के पानी एक अधेड़ का शव उतराता हुआ देख हो हल्ला मचाया। शव मिलने की सनसनी पर आस पास के जुटे लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।शव की शिनाक्त मनियर थाना क्षेत्र के एलासगढ़ निवासी रामप्रीत चौधरी 65 वर्ष पुत्र स्व०सीताराम चौधरी के रूप में हुई ।स्वर्गीय रामप्रीत की बहू पिंकी पत्नी अरुण ने बतायी की मंगलवार के दिन सायं 4 बजे मेरे ससुर  बहेरा नाले के तरफ शौच करने  के लिए कह कर गए थे।देर शाम तक  वापस नहीं लौटे ।उनके वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला ।बुधवार को सायं काल उनका शव  बहेरा नाले में मिला ।बताया जाता है कि मृतक के  तीन पुत्र  अरुण 35 सुनील (32) व विनोद (30)  है  जो बाहर रहकर नौकरी करते हैं । उनकी पत्नी  शोभा देवी भी  किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए  बाहर गई हुई है। घर पर सिर्फ उनकी दो बहू  एवं छोटे-छोटे बच्चे हैं  ।इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments