Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विदाई समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया मंत्रमुग्ध




सहतवार(बलिया) । प्रभावित विद्या पीठ वलेऊर (रजौली) सहतवार बुधवार को 10वी12वी, के छात्र छात्राओं की आशीर्वाद , विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र,छात्राओं, संस्कृतिक कार्यक्रम बढ़चढ़कर भाग लिया।विद्यालय परिवार के अध्यापक,व् छात्र छात्राओं संयुक्त रुप से माँ वीणा वादिनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व् पुष्प अर्पित किया गया।
इस मौके पर बच्चों के मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम को देख अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये।विद्यालय अनु यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा का निखार होता है।आज जिस कुशलता से छात्र, छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों का जलवा  दिखाई। संस्थान में केवल किताबी ज्ञान ही नही बल्कि संस्कृतिक व् व्यवहारिक ज्ञान का भी समावेश किया जाता। ये छात्र,छात्राओं अपने विद्यालय वह अपने  माता पिता का नाम रोशन करने।प्रधानाचार्य हरराय यादव ने छात्र छात्राओं, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्याशंकर यादव संचालक प्रशान्त पान्डेय ने किया।इस अवसर पर मिथिलेश सिह,अजय शंकर रोहित,अरवीन्द्र यादव,ग्राम प्रधान रामायण यादव,अजंनासिह,अनिल दुबे,मोनूयादव,प्रधान प्रतिनिधि लल्लन यादव(बैसाखी) मनोज यादव,संजय यादव,सहित अन्य गणमान्य अभिभावक उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे

No comments