ग्रामप्रधान का उपचुनाव तीन फरवरी को
मनियर, बलिया । मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ागांव में तीन फरवरी को प्रधान पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए तीन मतदान केंद्रों के सात बूथों पर 5050 मतदाता अपना मत डालेंगे जिसके लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को ब्लॉक मुख्यालय मनियर से रवाना किया गया। बता दें कि मनियर ब्लाक के ग्राम पंचायत असना के प्रधान पद पदच्युत होने व बडा़गाँव के प्रधान पद निरस्त होने के कारण तीन फरवरी को प्रधान पद के लिए उपचुनाव की तिथि शासन द्वारा सुनिश्चित किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत असना में दो दावेदार में एक प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापस ले लेने से संजीत कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह की पत्नी रूबी सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। वहीं बडा़गाँव ग्राम पंचायत के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में है। उक्त ग्राम पंचायत में सोमवार को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान केन्द्र कन्या प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक पाठशाला बड़ागांव पर दो, दो बूथ व जूनियर हाईस्कूल बडागाँव पर तीन बूथ बनाया गया है। जहाँ पर पाँच हजार पचास मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करगें। उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक जोनल मजिस्ट्रेट सहित सात उपनिरीक्षक, सात महिला व चौदह हेड काँन्सटेबुल , सैंतीस काँन्सटेबुल, डेढ़ सेक्शन पी ए सी, फायर सर्विस गाड़ी सहित कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम किया गया है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments