Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अतिक्रमण हटाने की नोटिस दिए जाने पर व्यापारियों व कारीगरों में हडकंप



चितबड़ागाव, बलिया । मंडी परिसर व सामने की चाहरदीवारी पर हुए अतिक्रमण हटाने की नोटिस दिए जाने पर व्यापारियों व कारीगरों में हडकंप। वर्षों से अतिक्रमण कर झोपड़ी व गुमटिया तथा पक्के निर्माण कर व्यवसाय करते रहे लोग। जानकारी के अनुसार चितबड़ागाव बलिया गाजीपुर मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति है। जहाँ क्षेत्र के दुर दराज के इलाकों से लोग सप्ताह के रवीवार व बुधवार के दिन शब्जी व चावल दाल मसाला आदि लेने आया करते हैं। उक्त मंडी परिसर की खाली जमीन पर फुटकर व थोक विक्रेताओं ने धीरे-धीरे झोपड़ी टीन सेड व गुमटिया रखकर कब्जा जमाए हुए हैं। जिसको हटाने के लिए बुधवार मंडी सचिव ने सभी को 8फरवरी तक अतिक्रमण हटाने की नोटिस दे दी है। इस सम्बन्ध में मंडी सचिव शशि प्रकाश द्वारा बताया जाता है कि शासन के सख्त निर्देश पर नोटिस दी गई है। रही सब्जी विक्रेताओं की बात तो उनके लिए छायादार व खुला चबूतरा पहले से ही बना दिया गया है। वो उसमें रहकर अपना व्यापार करें। परन्तु अतिक्रमण किसी किमत पर रहने नहीं दिया जाएगा।




रिपोर्ट : अतुल तिवारी

No comments