युवा नेता गोपाल जी द्वारा पूर्व में दिये जिलाधिकारी को शिकायती पत्र पर ईओ ने सम्बन्धितो को थमाया नोटिस
मनियर, बलिया। नगर पंचायत मनियर में कथित तौर पर व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं को लेकर युवा नेता गोपाल जी द्वारा कुछ दिन पहले बोर्ड की बैठक में नियम विरुद्ध प्रतिनिधियों की मौजूदगी व संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों के पीएफ कटौती से वंचित अनियमितताओं सहित अन्य अलग अलग मामलों को लेकर जिला अधिकारी बलिया को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए मामले की जांचोप्रात उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। जो कारवाई में प्रचलित है। उक्त मामले में जिलाअधिकारी बलिया के हस्तक्षेप पर अधिशासी अधिकारी मनियर द्वारा फर्म - संतोष इंटरप्राइजेज सिकंदरपुर बलिया को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया है जिसमें ईओ द्वारा उल्लेखित है कि अनुबंध पर आपूर्तित कर्मियों का जमा किए गए पी 0 एफ0 एवं इ. एस.आई. से संबंधित संपूर्ण विवरण 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने कि नोटिस 24 अगस्त को दी गई थी जिसका विवरण आप द्वारा 19. 9. 2025 तक उपलब्ध नहीं कराया गया। यदि तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण व विवरण ना देने की दशा में आपके टेंडर को निरस्त करते हुए विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है अन्यथा आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। वहीं कार्यालय ज्ञाप पत्रांक 699/न.प.म./2025 - 26 दिनांक 12.9.2025 के द्वारा 10 अक्टूबर 2012 के शासनादेश का उल्लेख करते हुएते हुए स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड की बैठक में सभी सम्मानित सदस्य स्वयं भाग लेना सुनिश्चित करें।
मनु तिवारी
No comments