सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले छात्रों के चेहरे
मनियर, बलिया । स्थानीय कस्बा स्थित मनियर इण्टर कालेज के सभागार में रविवार को फोर्स एकेडमी के तत्वाधान में युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। ग्रुप ए में प्रतिभागी पंकज राजभर को प्रथम स्थान , प्रत्युष सिंह को द्वितीय, तथा आयुष सिंह को तृतीय स्थान मिला। ग्रुप बी में प्रतिभागी प्रवीण साहनी को प्रथम , दिग्विजय पासवान को द्वितीय, नागेन्द्र सिंह को तृतीय स्थान मिला।विजेता छात्रों को पुरस्कार स्वरूप मेडल , शिल्ड व प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा दोनों ग्रुप से 10 -10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इसके पूर्व में प्रतिभागी छात्रों को संवोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मनियर इण्टर कालेज के प्राचार्य हरेराम सिंह ने कहा कि आज के दौर में छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी जरूरी है।इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।साथ ही अगामी भविष्य को सुगम बनाने में भी सहायता मिलती है।इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य रामसागर सिंह, प्रवक्ता पवन सिंह , प्रधाध्यापक चन्द्रशेखर यादव, कश्यप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, धनन्जंय तिवारी, यूसूफ अहमद , जगमोहन वर्मा, रवि प्रकाश गुप्ता, अमल वर्मा, उमेश पासवान आदि रहे।अध्यक्षता वाचस्पति पाठक व संचालन मदन सिंह ने किया।आयोजक सतीश पाठक ने सभी आगंन्तुको का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments