Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना की दहशत को प्रमी युगल ने दी मात, लिए सात फेरे



नई दिल्ली। चीन समेत पूरे विश्व में दहशत कायम करने वाले कोरोना वायरस की परवाह किये बगैर मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी सत्यार्थ मिश्रा ने चीनी दुल्हन जी हाओ के साथ रविवार को  सात फेरे लिए। कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच युवती के मां-बाप और परिवार के अन्य सदस्य चीन से भारत पहुंचे। 

चीन की जी हाओ और मंदसौर के सत्यार्थ की मुलाकात पांच साल पहले कनाडा की शेरीडोन यूनविर्सिटी में हुई थी। जी हाओ को अंग्रेजी नहीं आती थी, सत्यार्थ ने अंग्रेजी सीखने में मदद की। इसी बीच दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। परिजनों ने भी उनके इस रिश्ते को रजामंदी दे दी। शादी के बंदन में बंधे दोनों 29 जनवरी को चीन के जियोंग शहर में रहने वाले जी हाओ के पिता शिबो वांग और उनकी पत्नी जिन गुआन अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ भारत पहुंचे। एक फरवरी को दोनों की सगाई की रस्म हुई। रविवार सुबह जी हाओ और सत्यार्थ विवाह बंधन में बंध गए। शादी में दुल्हन के माता, पिता, मौसी और उनकी बेटी ही पहुंच पाए। कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा लोगों को भारत आने की अनुमति नहीं मिली। परिवार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सभी की मेडिकल जांच हुई।


डेस्क

No comments