सीएए के समर्थन में सड़क पर हिंयुवा के कार्यकर्ता
बलिया। हिंदू युवा वाहिनी की जिला इकाई की बैठक नगर के रामजानकी मंदिर में रविवार को हुई,जिसमें जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि सीएए और एनआरसी से किसी भारतीय को कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है। यह कानून नागरिकता देने का है ना की छीनने का। आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल सीएए को लेकर देश को गुमराह कर रहे है। कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता घर—घर जाकर एनआरसी के बारे में लोागें को जागरूक करेंगे। साथ ही पचास हजार लोगों के समर्थन का पत्र भेजा जाएगा। इसके उपरांत हिंयुवा कार्यकर्ता गांधी पार्क चौक में पहुंचे, जहां पर संगठन के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर अभिनंदन सिंह, रोहित सिंह, सत्या सिंह, आदित्य सिंह, चंदन सिंह, दीपक पटेल, अमित तिवारी, कृष्णा वर्मा, राजेश पाठक, जीराकेश गुप्ता, गुड्डू वर्मा, अंकित वर्मा, हरीश दुबे, महेश गुप्ता, शशि देव सिंह, विशाल, कुश, आत्मा सिंह, मंजीत यादव, शेखर, सत्येंद्र यादव, संजय यादव आदि रहें। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट—धीरज सिंह
No comments