सड़क किनारे मिला भाजपा नेता के पुत्र का शव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता के बेटे का शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मामला जरवलरोड थाना क्षेत्र का है।
रेवढ़ा नयापुर गांव निवासी संतबली (30) का शव शनिवार को लखनऊ-गोंडा हाईवे से कोनहटा जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे गड्ढे से बरामद किया गया। बता दें कि संतबली जरवल भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रामसिंह वर्मा का पुत्र है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दो नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
डेस्क
No comments