Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मऊ में हत्यारोपी अधिवक्ता समेत दो को हुईं फांसी


मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के थाना सरायलखंसी इलाके के रैकवारेडिह में 24 साल पहले हुई जमीनी विवाद में धारदार हथियार से दादा की हत्या करने के मामले में अधिवक्ता पोते समेत दो लोगों को आज मऊ अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने कोर्ट न. 1 ने फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में पांच लोगों को नामजद भी किया गया था,जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि नाबालिक आरोपी  पत्रावली को अलग कर भेज दिया गया है। 

अभियोजन के अनुसार , रेकवारेडिह गांव निवासी अखिलेश कुमार पांडेय पुत्र राम सिंहासन पांडेय  तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसमें गांव के ही इंद्रासन पांडेय पुत्र अमर् देव उर्फ खेदन , राकेश पांडेय मिथलेश उर्फ दीपू पांडेय पुत्र इंद्रासन पांडेय  घनश्याम पांडेय पुत्र महाराज पांडेय तथा रानीपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी यशवंत चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे को आरोपी बनाया था। वादी का आरोप था कि जमीन के विवाद को लेकर आरोपियों ने 12 मार्च 1996 को दोपहर 12 बजे जमीन के विवाद को लेकर दुबरी पांडेय  को जमीन पर पटक दिया और गला काटकर हत्या कर दिया , वादी के मुताबिक घटना के दौरान उसके दादा दुबरी पांडेय खेत देखने गए थे , और वह भी उनके साथ गया था।

रिपोर्ट-आदर्श कुमार सिंह 

No comments