विश्व मातृभाषा दिवस पर समझाई अपनी बोली की अहमियत
सिकन्दरपुर (बलिया) अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2020 के अवसर पर शुक्रवार को क्षेत्र स्थित श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम में हिन्दी विभाग द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अशोक कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर) ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० धर्मेंद्र नाथ पाण्डेय ने बच्चों को मातृभाषा का महत्व बताया तथा उससे संबंधित संवैधानिक प्रावधानों की विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ० उपेंद्र कुमार सिंह, डॉ० कृष्ण कुमार सिंह, उमाकांत यादव, विनीत कुमार तिवारी, डॉ० एस. एन. मिश्र, डॉ० अंजनी कुमार, डॉ० अंकित यादव, डॉ० सत्येंद्र कुमार यादव व महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments