पहले किशोरी को छेड़ा फिर उलाहना देने गये पिता और भाई को पीटा
सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों के घर पर उलाहना देने पहुंचे किशोरी के पिता व उसके भाई को जमकर लाठी डंडे से मारा पीटा गया।घटना शनिवार की सुबह की है।गांव की किशोरी शुक्रवार की शाम शौच करने गांव से बाहर गई थी।इसी में गांव के ही कुछ मनचले युवक किशोरी से छींटाकशी करने लगे।किशोरी ने घर लौट कर इसकी जानकारी अपने भाई और पिता को दी।शनिवार की सुबह जब किशोरी के भाई और पिता मनचलों के घर उलाहना देने पहुंचे तो मनचलों के परिजनों ने दोनों को बुरी तरह मारा और पीटा।
किशोरी के परिजनों ने इसकी सूचना सुखपुरा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ और 112 नंबर की पुलिस भी मौके पर पहुंची जरूर लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई।मनचलों के परिजन और मनचले फरार हो गए।लड़की के पिता द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है न ही मुकदमा दर्ज किया गया।वैसे पुलिस ने एक आरोपी के पिता को थाने में बिठा रखा है।
रिपोर्ट— अनिल सिंह
No comments