Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहीं थम रही मादक द्रव्यों की तस्करी


सुखपुरा(बलिया)। कस्बा और आसपास के क्षेत्र में आजकल मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।लोगों का आरोप है कि पीआरबी 112 नंबर पुलिस की मिली भगत से मादक पदार्थों का खेल काफी दिनों से चल रहा है। आश्चर्य है कि थाना सुखपुरा पुलिस को इसकी तनिक जानकारी तक नहीं है। लोगों का कहना है कि सुखपुरा पुलिस  कुंभकरणी निद्रा में है। आसन, पचखोरा, कचबचिया कला, सुखपुरा भरखरा एवं अन्य कई गांवों में गांजा कईंता, देशी शराब व हरियाणा की शराब खुलेआम बेची जा रही है।इसका एवज में 1000 से 2000 रूपये प्रति महीना 112 नंबर पुलिस वसूल रही है।क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिको ने पुलिस के आला अधिकारियों से क्षेत्र में मादक पदार्थों की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने  व दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्ट - अनिल सिंह ।

No comments