मोबाइल और बाइक के साथ तहसीलदार के हत्थे चढ़ा नकल माफिया का मुखबिर बिस्कुट
सुखपुरा(बलिया)। तहसीलदार बांसडीह गुलाबचंद्रा ने शनिवार को सुबह हाई स्कूल के प्रथम पाली में चल रहे अंग्रेजी की परीक्षा में बाहर कापी लिखे जाने की सूचना पर सुखपुरा चौराहे से कस्बे के एक विद्यालय के चपरासी,जो सचल दस्ते की आने जाने की सूचना मोबाइल से परीक्षा केंद्र को दे रहा था,उसको मोबाइल एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर सुखपुरा पुलिस को सौंप दिया।कस्बे में स्थित सुखपुरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पर प्रथम पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही थी।इसी में तहसीलदार को सूचना मिली कि परीक्षा केंद्र से बाहर परीक्षा की कॉपियां लिखी जा रही हैं।इस सूचना पर वह बिना देर किए सुखपुरा चौराहे पर पहुंचे जहां विद्यालय का चपरासी बिस्कुट यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी भंवरपुर मोबाइल से परीक्षा केंद्र को सचल दस्ते की आने जाने की सूचना दे रहा है।तहसीलदार ने सुखपुरा चौराहे पर पहुंच कर तत्काल बिस्कुट यादव को अपने गिरफ्त में ले लिया।पूछने पर उसने बताया कि मैं विद्यालय का चपरासी हूं।
मोबाइल और बाइक प्रबंधक राज कुमार शुक्ला की है।तहसीलदार बांसडीह ने तत्काल लिखित तहरीर देकर बिस्कुट यादव को मोबाइल और बाइक के साथ सुखपुरा पुलिस को सौंप दिया।बिस्कुट ने बताया कि मोबाइल व वाइक दोनों प्रबंधक की है।तहसीलदार ने बिस्कुट यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी भवंरपुर थाना सुखपुरा,प्रबंधक राजकुमार शुक्ला और 2 -3 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध नकल कराने में सहयोग करने,परीक्षा की सुचिता भंग करने व गोपनीय सूचना भंग करने संबंधित आरोप तहरीर में लगाया है।सूचना पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार ने परीक्षा केंद्र की समस्त कॉपियों का मिलान किया जिसमें सारी कापियां सही पाई गई।एसडीएम ने बताया कि हिरासत में लिए गए विद्यालय के चपरासी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी अभी स्कूल के प्रबंधक विद्यालय के चपरासी और दो तीन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मौके पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा,थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट— अनिल सिंह
No comments