होली के हुड़दंग से बचने की नसीहत
रेवती (बलिया)। थाना में आयोजित पीस कमेटी की बैठक होली का त्योहार शौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने पर आवश्यक चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए एस आई परमानंद त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं ।
रेवती की पहले से चली आ रही शौहार्द की परंपरा आगे भी बरकार रहनी चाहिए । बैठक में कलयुग पांडेय ने नगर में अतिक्रमण व सुबह आठ से रात आठ बजे तक ट्रकों की आवावाजाही पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में प्रधान अलाउद्दीन, अशोक कुमार , सुशील सिंह, राकेश यादव , शंकर यादव , भाजपा नेता भोला ओझा ने आवश्यक सुझाव रखा। संचालन एस आई सदानंद यादव द्वारा किया गया।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments