पान की दुकान से कर रहा था उड़ाका दल की रेकी,जब चढ़ा हत्थे तो उगला नकल माफिया का राज
बांसडीह,बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखपुरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक के घर यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखे जाने की शिकायत तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा ने उच्चाधिकारियों से की है. केंद्र पर जाने वाले अधिकारियों की मुखबीरी कर रहे चपरासी को सुखपुरा चट्टी स्थित एक पान की दुकान से पकड़कर तहसीलदार ने सुखपुरा थाने के हवाले किया और प्रबंधक व चपरासी सहित अन्य के खिलाफ नकल में सहयोग करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, एक केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक भी पकड़ा गया.
तहसीलदार ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि सुखपुरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक के घर यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखे जाने की शिकायत मिली थी. शनिवार की सुबह 10.12 बजे संबंधित केंद्र का निरीक्षण करने गये. 10 मिनट बाद वापस लौट रहे थे, तो सुखपुरा चौराहे के पास पान की गुमटी के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध हाल में खड़ा किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था. तहसीलदार ने रुककर पूछताछ की, तो बताया कि उसका नाथ बिस्कुट यादव है. वह सुखपुरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में चपरासी है. स्कूल के प्रबंधक राजकुमार शुक्ल ने अपना मोबाइल व सिम देकर उसे यहां भेजा है. सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों के वहां से स्कूल की तरफ जाने पर सूचना देने को कहा गया था. उसने तहसीलदार के केंद्र की ओर जाने की सूचना प्रबंधक को देने की बात भी स्वीकार की. इस पर तहसीलदार ने मोबाइल को कब्जे में लेते हुए उसे अपने साथ चल रहे होमगार्ड जवानों की मदद से गाड़ी में बैठा लिया और सुखपुरा थाने के सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्ट— रविशंकर पांडेय
No comments