Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रस्तुती के कायल हुए लोग,थपथपाई पीठ



रेवती (बलिया)। गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 16 वें वार्षिकोत्सव में एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों  की प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावक व प्रबुद्धजन काफी अभिभूत हुए। मुख्य अतिथि सतीश चंद कालेज बलिया के प्राचार्य डाॅ रामशरम पांडेय व विशिष्ट अतिथि जमुदास महाविद्यालय के प्रबंधक धर्मात्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ  हुआ। इस दौरान कालेज की पत्रिका मुस्कान का अतिथि द्वय द्वारा विमोचन किया गया। 

प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने अतिथि द्वय को अंगवत्रम ,बैग तथा प्राचार्य डॉ साधना श्रीवास्तव ने बुके देकर सम्मानित किया । इसके पश्चात श्वेता उपाध्याय के गणेश वंदना, पल्लवी, आभा व ज्योति के सरस्वती वंदना के प्रस्तुति के बाद , मंत्र के स्मरण से गूंजती ध्वनि मंगलम , आप आये है स्वागत स्वागत , सुधा , श्वेता ,आदित्य के स्वागत गीत , वतन वालों वतन न बेच देना , रेखा पासवान के देश भक्ति गीत , डिम्पी, सुष्मिता, सुमन , ज्योति ,आभा के डाॅण्डिया नृत्य , नैना , चमेली, प्रीति, निक्की के नाटक बेटी बचाओं, बाबुल मौर्य के बाबुल प्यारे बेटी गीत , नगमा खातून  के देश भक्ति गीत , अप्रिता, स्नेहा, मुस्कान के पुलवामा श्रदाँजलि नाटक सहित छात्र छात्राओं के होली गीत तथा नाटक गंगा स्वच्छता अभियान की उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से प्रसंसा की । 

इस मौके पर कालेज के प्रवक्ता देवेन्द्र यादव द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । अदिति, अंकिता, मधु , बबली आदि द्वारा वेद मंत्रोचर से उपस्थित समस्त लोगों का स्वागत किया गया। इस दौरान अजीत श्रीवास्तव, डाॅ काशीनाथ सिंह, डाॅ संतोष कुमार यादव, संतोष सिंह, राजीव श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, अम्बालिका जायसवाल , ओम प्रकाश श्रीवास्तव, बीरबहादुर पाल आदि मौजूद रहें । अध्यक्षता बरमेश्वर नाथ पांडेय व संचालन जितेंद्र दुबे ने किया । अंत में प्राचार्य डॉ साधना श्रीवास्तव ने समस्त उपस्थित आगन्तुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी

No comments