ड्यूटी के दौरान आरक्षी की मौत
चितबड़ागांव,बलिया। फेफना थाना में तैनात एक आरक्षी की शनिवार की सुबह हृदयाघात से मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत आला अधािरी जिला अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
जानकारी के आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना अंतर्गत मानपुर गांव निवासी सिपाही प्रदीप सिंह विगत दो वर्षो से फेफना थाने में तैनात थे। शनिवार की सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक गिर पड़े। यह देख सहयोगी पुलिस कर्मियों ने आनन—फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है।
रिपोर्ट— विकास सिंह
No comments