Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंहगाई की मार: रसोई गैस सिलेंडर का सरकार ने बढ़ाया दाम


नई दिल्ली। गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार से 144.5 रुपए की बढ़ोतरी की है। जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के दामों में यह सबसे बड़ा इजाफा है। इण्डेन कंपनी का 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 714 रुपए की बजाय अब 858.50 रुपए में मिलेगा। गैस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर हर महीने की एक तारीख को घरेलू गैस के दामों में बदलाव करती हैं। लेकिन, इस बार 12 तारीख से बदलाव किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली चुनाव की वजह से इस बार कीमतों में बदलाव देरी से किया गया।


सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से सब्सिडी वाले ग्राहक प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सब्सिडी भी बढ़ा दी है। 14.2 किलो के सिलेंडर पर पहले 153.86 रुपए सब्सिडी दी जा रही थी। अब 291.48 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत मिलने वाली सब्सिडी 174.48 रुपए से बढ़ाकर 312.48 प्रति सिलेंडर कर दी गई है।

डेस्क

No comments