Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की खराब प्रगति पर नाराजगी




बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक स्तरीय कर्मियों से सही ढंग से कार्य लेने के विशेष निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि कई योजनाओं की प्रगति असंतोषजनक होना लापरवाही साबित करती है। समिति की पहली बैठक होने के नाते चेतावनी देते कहा, अगली समीक्षा में प्रगति में सुधार नहीं दिखा तो सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी व बीपीएम पर कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आशा या एएनएम का मानदेय भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। बेहतर ढंग से काम लेना है तो उस हिसाब से उनको सुविधाएं भी देनी है। उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे हर अस्पताल पर एक डिस्प्ले लगे और उस पर दवाओं की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी दिखती रहे। साथ ही स्वास्थ विभाग की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार हो। महिला अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी महिला सीएमएस डॉ माधुरी से ली। सीएमओ डॉ प्रीतम मिश्र समेत सभी अस्पताल प्रभारी, बीपीएम, बीसीपीएम मौजूद थे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments