Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीएड पाठ्यक्रम अंतर्गत स्काउट गाइड एवं योग प्रशिक्षण का समापन




सुखपुरा(बलिया) : गौरी शंकर राय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करनई,बलिया के बीएड पाठ्यक्रम अंतर्गत स्काउट गाइड एवं योग प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष एवं स्काउट गाइड की जनपद निदेशक डॉ निशा राघव ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से हमारे जीवन में स्वावलंबन और अनुशासन दोनों विकसित होता है l समाज और राष्ट्र निर्माण में अनुशासन की महती भूमिका है और इसकी शुरुआत व्यक्तिगत अनुशासन से होती है lविशिष्ट अतिथि मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ रमाकांत सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन की शुरुआत स्वयं से करनी होती हैlआप जिस तरह का परिवर्तन समाज में देखना चाहते हैं उसका आरंभ स्वयं से करें lइस मौके पर अतिथियों ने छात्राओं द्वारा निर्मित टेंट,घर एवं जीवन उपयोगी सामग्रियों का अवलोकन किया,छात्राओं से जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव  दिए।उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं को सम्मानित किया गयाlस्काउट प्रशिक्षक के रूप में आनंद कुमार शर्मा एवं रविंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रहीlडॉ राघवेंद्र प्रताप तिवारी, श्री रामजन्म राम,डॉक्टर संध्या सिंह, श्रीमती निवेदिता पाठक,श्रीमती नेहा सिंह,श्रीमती हेमलता राय,श्रीमती प्रियंका राय,आर्निका सिंह,धनंजय राय,अंकित चौबे,रजनीश तिवारी आदि मौजूद रहेlअध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लूटूर राय व संचालन आनंद शर्मा ने कियाl महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र राय ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। रिपोर्ट - अनिल सिंह ।



रिपोर्ट : अनिल सिंह

No comments