Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

याद किये गए सशस्त्र स्वतंत्रता संग्राम के महानायक "चन्द्रशेखर आजाद''


चिलकहर (बलिया)"वतन पर जो फिदा होगा अमर वह नव जवाँ होगा'' यह पंक्तियां हमे बरबस स्मरण आ जाती है जब भारत भूमि को आंग्ल दासता मे मुक्त कराने वाले किसी अमर सपूत का बलिदान दिवस हो या माँ भारती के आन्तरिक या वाह्य सुरक्षा मे शहीद जवानों की पुण्य तिथि हो।महान हुतात्मा की शहादत दिवस पर क्रान्ति के अग्रदूत को  मेरा शतकोटि नमन है। यह विचार है चन्द्रशेखर बाबा केशव महा्विद्यालय संवरा के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय के जो सशस्त्र स्वतंत्रता संग्राम के महानायक "आजाद'' की 89वें शहादत दिवस पर सुनील कुमार इण्टर कालेज संवरा के प्रांगण मे विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे वतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
श्रद्धांजलि सभा में एस के इण्टर कालेज संवरा के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन मे कहा कि आज हम जिस स्वतंत्र वातावरण में जी रहे हैं इसका श्रेय महात्मा गांधी के अहिंसा आन्दोलन के साथ उन महान देशभक्तो को भी जाता है जिन लोगों के अपने शरीर का बूंद बूंद लहू एवं मातृ भूमि की बलिवेदी पर शिश समर्पित कर क्रान्ति का दीप प्रज्वलित कर क्रान्ति की वेदियो को सजाया था, क्रान्तिकारियों के आदर्श शहीद चन्द्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।
जिला जागरण मंच बलिया के जिला सह - संयोजक संजीव कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन मे कहा कि भारत भूमि को सशस्त्र क्रांति द्वारा विदेशी दासता से मुक्त कराने के लिये स्थापित संगठन- हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक सेना के प्रधान सेनापति चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को भावंरा (मध्यप्रदेश) हुआ था जो अंग्रेजी सरकार की पुलिस से लोहा लेते हुए प्रयागराज (इलाहाबाद ) मे आज ही के दिन 27 फरवरी 1931 को पच्चीस वर्ष की वयँ मे ही शहीद हो गये थे,भारत माता के वीर सपूत वीरता धीरता शौर्य के अप्रतिम प्रतिमान वीर पुंगव नरकेशरी को शत शत नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
कार्यक्रम में सूर्य प्रताप सिंह,मनोज कुमार ,मीना पाण्डेय, आलोक चौबे , दिलीप कुमार, विजय उपाध्याय , काजल सिंह, मोनी सिंह, आराधना सिंह, स्वेता चौहान, ऋषिका पांडेय, मनीषा, प्रीति वर्मा, प्रियंका पांडेय, विजय कनौजिया, कृष्णा पासवान सहित सभी अध्यापक एवं कर्मचारियों ने भारत माता के अमर सपूत को श्रद्धा सूमन अर्पित किया।



रिपोर्ट : संजय पांडेय

No comments