Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजूरी का विद्युत कनेक्शन कटा



सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजूरी की विद्युत कनेक्शन अधिक बकाया  के चलते विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने काट दिया है।  विद्युत कनेक्शन कट जाने से स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्डों में तथा ओपीडी में पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ है। जबकि वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टॉर्च की रोशनी में दवा लिखी जा रही  है। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी बी के सिंह ने बताया कि जब से यह अस्पताल चल रहा है तब से अभी तक विद्युत जमा नहीं किया गया है। बताया कि सरकारी अस्पताल का विद्युत जमा नहीं किया जाता है और नहीं अभी तक किसी भी प्रकार का पहले विद्युत काटने के संबंधित या विद्युत बिल  जमा करने के संबंधित विभाग द्वारा सूचना ही दिया गया था। बताया कि इस संबंध में उन्होंने सीएमओ बलिया को सूचना दे दिया है। इस दौरान एसडीओ हरिओम गुप्ता ने टेलिफोन पर पूछे जाने पर बताया कि चाहे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो या अन्य सरकारी कार्यालय ,विद्युत बिल सभी का लगता है ।शायद  चिकित्सा अधिकारी को इसके बारे में जानकारी नहीं है या वह अपनी बात कह रहे हैं। कहा कि अस्पताल होने के नाते यदि किसी जिम्मेदार व्यक्ति का कॉल आता हो तो विद्युत सप्लाई बहाल भी की जा सकती है।लेकिन देर शाम तक किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का इसके लिए फोन नहीं आया है। इस दौरान देर शाम तक अस्पताल में पूरी तरह से अंधेरा छाया रहा। डॉक्टरों को मरीजों को देखने में काफी दिक्कतों का सामना हो रहा था।बता दें कि केन्द्र पर बिजली विभाग का करीब 17 लाख रुपया बकाया है।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments