Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जयमाल के दौरान बहन को लात मारना दूल्हे को पड़ा भारी,बैरंग लौटी बारात



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हाई वोल्टेज ड्रामा से नाराज दुल्हन ने भरे मंडप में शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन के फैसले से घराती और बाराती दोनों भौच्चके हो गए। काफी मानमनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी तो मामला थाने पहुंचा, जहां पंचायत ने दुल्हन को मनाने की काफी कोशिश की। हालांकि इसके बावजूद भी दुल्हन अपने फैसले पर डटी रही और मजबूरन बारात बिना दुल्हन के रवाना हो गई। यह मामला मीरगंज कस्बे का है, जहां शीशगढ़ से युवक बारात लेकर आया था। रात में रस्मों के बाद जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने का कार्यक्रम शुरू हुआ।

इस दौरान दूल्हे की बहन डीजे पर डांस करने लगी। वहीं स्टेज पर खड़े दूल्हे ने बहन को डांस करने से मना किया लेकिन वह नहीं मानी। इसी बात पर दूल्हे को गुस्सा आ गया और उसने पास में रखी कुर्सी को उठाकर बहन को मार दी। दूल्हे की इस हरकत से पास में बैठी दुल्हन स्टेज से उठकर चल दी। दुल्हन का कहना था कि वह दूल्हे की हरकत से इतनी आहत है कि अब उससे शादी नहीं कर सकती। कहा कि जब दूल्हा समाज के सामने अपनी बहन के साथ ऐसा सलूक कर सकता है तो वह शादी के बाद मेरे साथ किस तरह का व्यवहार करेगा। मैं उससे इज्जत और सम्मान की उम्मीद कैसे कर सकती हूं।

डेस्क

No comments