Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप वाराणसी की टीम विजेता




रेवती (बलिया) आर एन पी पब्लिक स्कूल रेवती में आयोजित तीन दिवसीय सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप के फाईनल में वाराणसी की टीम ने जीता चैम्पियनशिप का मैच । वाराणसी की टीम विजेता तथा मुजफ्फरनगर उप विजेता घोषित की गई 
रविवार को खेले के फाईनल मुकाबलें में वाराणसी को 29 व मुजफ्फरनगर को 16 अंक मिला । 13 अंक से वाराणसी ने चैम्पियनशिप का मैच जीत लिया । इसके पूर्व वाराणसी व गोरखपुर के बीच हुए पहले सेमीफाइनल में वाराणसी को 32 व गोरखपुर को 14 अंक मिले । 18 अंक लेकर वाराणसी की टीम सीधे फाईनल में जगह सुरक्षित कर लिया । इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल पीलीभीत व मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया । जिसमें मुजफ्फरनगर की टीम को 37 व पीलीभीत की टीम को 6 अंक मिले । इस तरह मुजफ्फरनगर की टीम 31 अंक से फाईनल में पहुंच गई ।  विजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे व आयोजन समिति के अध्यक्ष नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा कप व पांच हजार रूपये तथा उप विजेता टीम को टाफी व 2000 रूपये नगदी देकर सम्मानित किया । मेन आफ दी मैच वाराणासी की संतारा व मुजफ्फरनगर की अमरेश को मैन आफ दी सीरीज़ , वाराणसी की समीक्षा चौबे को बेस्ट रेडर तथा मुजफ्फरनगर की साक्षी को बैस्ट डिफेन्स घोषित किया गया । जिन्हें नगर पंचायत की अध्यक्ष जयश्री पांडेय व विद्यालय की प्रबंधक सुनीता पांडेय द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया । समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे व विशिष्ट अतिथि उ प्र कबड्डी एशोसिऐशन के महासचिव राजेश सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया । रेफरी के रूप में मु अकरम , सराफत अली , अवनीश , स्कोर में एहसास, अजीत कुमार सिंह ,योगेन्द्र पाल की महति भूमिका रही । आयोजन समिति द्वारा जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष अरूण सिंह , जिला महासचिव पंकज सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ,  उमाशंकर पाठक सहित आयोजन में सहभागिता निभाने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को अंगवंस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य शंभूकांत तिवारी , राजेश गुप्ता , कलयुगी पांडेय , मुनमुन पांडेय , गोलू पटेल , छठ्ठू ठाकुर , राजू मिश्रा , भाजपा मंडल सत्येद्र सिंह व पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह , अर्जुन चौहान आदि मौजूद रहें ।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments