Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनाई गई संत स्व विश्वनाथ दास की जयंती समारोह


रेवती (बलिया) स्व० विश्वनाथ दास की 101 वीं जयंती को दो संस्थाओं द्वारा समारोंह पूर्वक मनाया गया ।
संत विश्वनाथ दास बालिका उ मा विद्यालय पचरूखा गायघाट में आयोजित समारोंह को बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता रंजीत चौधरी ने कहा कि संत जी स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी के साथ गरीब मजलूमों के सच्चे हितैषी रहें है। शिक्षा के प्रति उनके लगाव का प्रतिफल गायघाट में स्थापित कई शिक्षण संस्थान है। समारोंह को विद्यालय के प्रबंधक उपेद्र ओझा, प्रधानाचार्य अभिलाषा प्रिया, पूर्व प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह, विमला पांडेय , लल्लन वैशाखी , डाॅ एस बी यादव ने संबोधित किया । अध्यक्षता राणा प्रताप यादव दाड़ी तथा संचालन बिहारी पांडेय ने किया ।
इसी क्रम में पी डी इन्टर कालेज गायघाट में आयोजित को समारोह को बतौर मुख्य अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख गौरव पाठक ने संबोधित करते हुए स्व संत जी को एक महान संत व गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके गरीबों के प्रति सेवा कुछ आतताइयों से देखी नही गई और उनकी हत्या कर दिये। वह मरकर भी अमर है। समारोंह को प्रधानाचार्य के डी मिश्र , संदीप ओझा , सुरेन्द्र सिंह आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता उमाशंकर सिंह व संचालन धन्नंजय सिंह ने किया । समारोह से पूर्व मठिया गढी सेवा आश्रम में स्थित संत जी की आदमकद प्रतिमा पर उन्हें पुष्पाजँलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।




रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments