अंकुश सिंह ने जेआरएफ (नेट) परीक्षा में देश में सातवां स्थान पाकर जिले को किया गौरवान्वित
रेवती (बलिया) क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी स्व० बासुदेव सिंह के पुत्र अंकुश सिंह ने जेआरएफ (नेट) की परीक्षा में पूरे भारत में सातवा स्थान प्राप्त कर जनपद व क्षेत्र को गौरवान्वित किया हैं । इसके अलावे उत्तर प्रदेश, दिल्ली व बिहार में पहला स्थान हासिल किया है । अंकुश की प्रारंभिक पढाई बलिया व व लखनऊ यूनिवर्सिटी से । पुनं एम एस सी बलिया से पूरा करने के बाद नई दिल्ली से कोचिंग तैयारी किया । परिवार में माता सविता सिंह गृहिणी व दो भाई अंगद सिंह बड़ा व मंडल सिंह छोटा है । अंकुश सिंह ने इस उपलब्धि के लिए माता , भाईयों व गुरूजनों को श्रेय दिया है ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments