ज्ञान यज्ञ के लिए बैठक संम्पन
हल्दी, बलिया । क्षेत्र के भरसौता गांव के पूरब स्थित बागीचे में
ज्ञान यज्ञ के तैयारी के लिए क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों ने शुक्रवार बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें आगा मी दो मार्च से आठ मार्च तक होने वाले ज्ञान यज्ञ की विस्तृत रूप रेखा तैयार की गयीं।बैठक में यज्ञ के सफल संचालन हेतु वीरेंद्र सिंह बाबा की अध्यक्षता में समिति की गठन किया गया।बैठक में लोगो ने यज्ञ को सफल बनाने का अपना सुझाव प्रस्तुत किया। ज्ञान यज्ञ के प्रवचनकर्ता श्रीमन लक्ष्मीनारायण प्रपन्नाजी जीयर स्वामी जी महाराज होंगे।इसके लिए हल्दी, भरसौता, सुल्तानपुर, नन्दपुर, रेपुरा, बहादुरपुर, चैनछपरा,राजपुर,हांसनगर,बादिलपुर,सीताकुंड, परसिया आदि गांवों के अमरेंद्र मिश्र,रमेश मिश्रा,ऋखदेव सिंह,रणधीर सिंह,रामेश्वर प्रसाद,मनीष सिंह, संतोष सिंह,प्रमोद सिंह,उद्धव चौबे,विनोद चौबे,सुनील पांडेय,शत्रुधन सिंह, अक्षयवर पांडेय उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- आतीश उपाध्याय
No comments