Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए बच्चें




रसड़ा(बलिया) : प्रतिभा बच्चों की क्रियाशीलता उनकी लगन एवं सोचने की शक्ति पर निर्भर है। इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षक उनकी प्रतिभाआें को निखारने में अहम भूमिका अदा करें।  राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन द्वारा शुक्रवार को मंदा गांव में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह ने उक्त उद्गार व्यक्त किए। इसके पूर्व संस्था की निदेशक ममता सिंह, सह निदेशक राजीव कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने साक्षरता मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट स्थान प्राप्त प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं दिव्यांशी सिंह, निर्जला, मधु, नेहा, ज्योति गुप्ता, विशाल कुमार, राहुल कुमार तथा प्रिया सिंह को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि । इस मौके पर राजीव गांधी साक्षरता मिशन के निदेशक ममता सिंह ने संस्थान में कम्प्यूटर शिक्षा के संबंध में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान के द्वारा क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राआें को कम्प्यूटर की शिक्षा देकर मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। संचालन शैल्जा यादव ने किया ।



रिपोर्ट : पिंटू सिंह

No comments