Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तीन छात्राओं समेत चार पर एसिड अटैक



नई दिल्ली।  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की टौणी तहसील में आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल उटपुर में शनिवार को एक स्टूडेंट ने वार्षिक परीक्षा के प्रैक्टिकल करने के दौरान दसवीं क्लास की 3 छात्राओं और नौवीं क्लास के छात्र पर एसिड से हमला कर दिया। चारों के चेहरे झुलस गए हैं। चारों को अस्पताल ले जाया गया। चारों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। एक छात्रा की आंखों के पास निशान पड़ गए है।

घटना पर एसपी हमीरपुर अर्जित सेन का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली है। अगर स्कूल की ओर से लिखित शिकायत मिलेगी तो छानबीन करके उचित कार्रवाई करेंगे। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार शर्मा मामले को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

इस घटना के आरोपी छात्र की पहचान हो चुकी है। यह छात्र वारदात के बाद स्कूल से फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी छात्र स्कूल में पहले भी कई बार बदमाशी कर चुका है। इसकी शिकायत भी स्कूल प्रबंधन से कई बार की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण उस पर अंकुश नहीं लगा।


डेस्क

No comments