खूंखार चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी भाजपा में शामिल
नई दिल्ली। लोगों के सिर काटकर फुटबॉल खेलने वाले खूंखार चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्यारानी रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है।
वीरप्पन की खौफनाक कहानियां आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है, आज भी जब लोग वीरप्पन का जिक्र करते हैं तो रूहें तक कांप जाती हैं, ऐसा कहा जाता था कि खूंखार वीरप्पन लोगों के सिर काटकर उससें फुटबॉल खेलता था।
हालांकि 18 अक्टूबर 2004 को वीरप्पन मौत के घाट उतारा जा चुका है।
डेस्क
No comments