दलित युवक को पहले पीटा फिर प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के करनू गांव में इंसानियत को शर्मसार करते हुए दबंगों ने एक दलित पर कहर बरपाया है। पहले तो दबंगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। आरोप है कि युवकों ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल तक डाल दिया। यह अमानवीय घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है, मगर बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक नागौर जिले के ही गांव भोजास का रहने वाला है। पीड़ित अपनी बाइक की रिपेयर करवाने के लिए करनूं गांव स्थित मोटरसाइकिलों की एजेंसी पर गया था। वह बाइक एजेंसी में खड़ी करके कैश काउंटर के पास बैठा था तब वहां पर आधा दर्जन युवकों ने चोरी के संदेह में उस पर हमला कर दिया।
उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के कपड़े निकाल दिए और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे के पेचकस से पेट्रोल डाल दिया। किसी ने पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक ने नागौर जिले के पांचोड़ी पुलिस थाने में आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मारपीट का नामजद मामला दर्ज करवाया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विकास पाठक ने थाना अधिकारी को जांच के आदेश दिए है। पांच युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।
डेस्क
No comments