सोशल मीडिया की गलती से बर्बाद हुआ जीवन, हथियार संग महिला गिरफ्तार
बक्सर। सोशल मीडिया पर दिखावा करने की चाहत ने एक महिला की जिंदगी बर्बाद कर दी। शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में रहने वाली 25 वर्षीय नेहा उर्फ हिना को पुलिस ने पिस्टल और सात कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल, नेहा ने हथियार लहराते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी थी। तस्वीर वायरल हुई तो पुलिस तक भी पहुंची। जांच के बाद टाउन थाना की टीम ने उसके किराये के कमरे पर छापेमारी की। बिस्तर के नीचे से एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए। मौके से ही नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में नेहा ने बताया कि वह शादीशुदा है लेकिन पति से अलग रहती है। अकेलेपन में उसने एक युवक से दोस्ती की थी। वही युवक उसे यह पिस्टल और कारतूस देकर चला गया था। पुलिस अब उस युवक की तलाश में जुटी है।
इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है — सोशल मीडिया पर चमकने की चाहत कब किसी की जिंदगी को अंधेरे में धकेल देती है, पता ही नहीं चलता। नेहा की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
डेस्क
No comments