Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फूल तोड़ते समय मिर्गी का दौरा, तालाब में डूबकर युवक की मौत

 



भदोही। गोपीगंज नगर के बाबा बड़े शिव मंदिर तालाब पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। फूल तोड़ते समय अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से 22 वर्षीय अखिलेश सरोज पुत्र सेवालाल सरोज, निवासी रैपुरी, तालाब में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


अखिलेश मंदिर तालाब से रोजाना फूल तोड़कर बाजार में बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शनिवार सुबह भी वह तालाब पर पहुंचे, तभी उन्हें दौरा पड़ा और वे पानी में जा गिरे। पास में खेल रहे बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, लेकिन जब तक ग्रामीण युवक को बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


सूचना पर कोतवाल अमित सिंह और चौकी प्रभारी दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


बताया गया कि मृतक अखिलेश तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की जिम्मेदारी वे मजदूरी और फूल बेचकर उठाते थे। उनकी मौत से पूरे परिवार का सहारा छिन गया है।


डेस्क

No comments