त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
बलिया। कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों के बीच शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। बलिया–देवरिया सोनौली मार्ग पर तुर्तिपार बैरियर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक—धनंजय वर्मा (29) और इंद्रजीत राजभर (25)—की मौत हो गई।
दोनों युवक अपने गांव चंदायर कला से भागलपुर बाजार गए थे। वहां से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए पूजा-सामान खरीदकर लौट रहे थे। परिवार और गांव में उनके लौटने का इंतजार हो रहा था, लेकिन रास्ते में अचानक तेज रफ्तार ट्रक उनकी जिंदगी छीन ले गया।
हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी सीयर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही घरों में कोहराम मच गया। जहां कुछ देर पहले तक उत्सव की तैयारियों की गूंज थी, वहां अब मातम का सन्नाटा छा गया।
मृतक इंद्रजीत चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे, जबकि धनंजय दो भाइयों में सबसे छोटे थे। दोनों अपने परिवार की उम्मीदों का सहारा थे। परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे।
उभांव थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
By- Dhiraj Singh
No comments