गोपालनगर के सरयू नदी के बाढ़ से प्रभावित 60 लोगो में हुआ दवा का वितरण
रेवती,(बलिया) सरयू नदी के बाढ़ से प्रभावित गोपालनगर ग्राम सभा के वायरल फीवर, मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार के निर्देश पर आरबीएस की टीम द्वारा बुखार ,सर्दी ,खांसी आदि रोगो से संबंधित 60 लोगो में दवा का विवरण किया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट गणेश यादव, विनोद मिश्र,अप्पू सिंह, भोलू सिंह, शशि सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments