Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्यार में मिला धोखा तो यह अभिनेत्री हुई डिप्रेशन का शिकार



मुम्बई। बिग बॅास फेम सना खान इन दिनों डिप्रेशन से गुजर रही हैं। इसकी वजह है उनका ब्रेकअप। सना ने कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ ब्रेकअप कर लिया है। इस बात की जानकारी सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। इस बीच हाल ही में लाइव वीडियो के जरिए सना ने बताया कि कैसे उन्हें प्यार में धोखा मिला है। इसी के साथ एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में सना ने ये कहा है कि लुईस के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गई हैं। 

 गौरतलब है कि सना बीते एक साल से रिलेशनशिप में थीं। ब्रेकअप के बाद वह पूरी तरह से टूट चुकी हैं। कई सारी लड़कियां हैं सना ने कहा कि वह मुझे कई दिन से धोखा दे रहा है। स्पॅाटबॅाय से बातचीत में सना ने आगे बताया कि हमारे बीच काफी समस्या थी। लेकिन मैंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। मुझे एक दिन पता चला कि उसकी जिंदगी में कई सारी लड़कियां हैं। 

 3 फरवरी को मैंने उसके घर जाकर उसे सरप्राइज दिया। वह मुझे अपना फोन नहीं दिखा रहा था। मैंने उसका फोन छीन लिया। कभी उन्होंने ये बात स्वीकार नहीं कि उनकी जिंदगी में कई सारी लड़कियां हैं। मेरा प्यार अंधा था। इस वजह से कई चीजें मैं नजरअंदाज कर देती। काम करने की पाबंदी सना ने ये भी खुलासा किया कि उन पर काम करने की पाबंदी लगाई गई। सना ने कहा कि उसने मुझसे कहा कि वो मुझे किसी और के साथ रोमांस करता हुआ नहीं देख सकता है। मुझे बहुत चीजों के लिए रोका गया। एक लाइव वीडियो के दौरान ये सब बताते हुए सना रोने भी लगी थीं। 

 सना ने ये भी आरोप लगाया कि वो इंसान एक छोटी लड़की को प्रेग्नेंट भी कर चुका है। वह लड़कियों से पैसे लेता है और अपनी ही स्टूडेंट्स से फ्लर्ट करता है। बता दें कि सना बिग बॅास में नजर आ चुकी हैं। सलमान की जय हो में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था।  सना ने अपने ब्रेकअप की जानकारी देते हुए लिखा था कि ये पहली बार है जब मुझे सच बोलने के लिए काफी साहस जुटाना पड़ा है। कई ऐसे लोग थे जो हमारे रिश्ते पर विश्वास करते थे। लेकिन मुझे वो प्यार और सम्मान वहां से नहीं मिला।ये आदमी कीचड़ है। मुझे ये जानने में एक साल लग गया।मैंने आंख बंद करके उस पर यकीन किया। 



डेस्क


No comments