लव मैरिज की मिलीं सजा: प्रेमी को बनाया कुत्ता, मांगता रहा रहम की भीख, करते रहे पिटाई
लखनऊ। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में युवक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। लाठी-डंडों से लैस कुछ लोग युवक के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर उसे घसीटते हुए दिख रहे हैं। युवक हाथ जोड़कर अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंग उस पर लाठी बरसाते रहे।मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि युवक ने मई 2019 में एक लड़की से लव मैरिज की थी। लड़की के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। आरोप है कि प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिवार वालों ने युवक को अगवा कर लिया और एक कमरे में बंधक बना लिया। यहां उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसके गले में कुत्ते का पट्टा डाला। नहीं भौंकने पर उसे फिर पीटा।
सीओ सदर प्रभात कुमार का कहना है कि जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक लिखित तहरीर युवक द्वारा उनको दी गई है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डेस्क
No comments