Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक


मनियर, बलिया । आगामी होली के त्योहार  पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुरुवार को मनियर थाने पर क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीप चन्द की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक की गयी। क्षेत्राधिकारी बांसडीह ने इस पर्व पर सौहार्द बनाए रखने हेतु लोगों से अपील की । क्षेत्र के सभी व्यक्तियों एवं उपस्थित प्रधानों से त्योहार सकुशल कैसे सम्पन्न हो से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी ली गई। लोगों ने बताया कि मनियर क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। प्रशासन ने अपील की कि कोई नई परंपरा का शुरुआत न किया जाय ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हो। बिना परमिशन के डीजे न बजाया जाय न ही जुलूस या शोभायात्रा निकाला जाय। गैर संप्रदाय के लोगों पर रंग का प्रयोग न किया जाय।शांति पूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने के लिए गणमान्य लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई। यह भी अपेक्षा की गई कि रंग का ज्यादा प्रयोग न किया जाय जिससे कि शरीर में किसी प्रकार का संक्रमण का बीमारी हो। उसके बदले प्राकृतिक फूलों से के रस से बने रंग का प्रयोग बेहतर होगा का संदेश दिया गया । इस मौके पर थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, योगेंद्र सिंह, प्रधान रामदेव यादव, सतीश सिंह, नसीम भाई, प्रिंस खान, विजय पाठक, ब्रज भूषण शुक्ला, सुरेंद्र पांडेय, रामाशंकर यादव, विजय राम, रामदेव राम, अशरफ अली, अली तुल्ला खान, परशुराम चौधरी, उदय नारायण यादव, केदार यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments