Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती उप डाकघर में आधार कार्ड बनानें की सुविधा नहीं होने से लोगों को असुविधा


रेवती(बलिया) भारत सरकार द्वारा डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं किन्तु स्टाप की कमी के चलते उप डाकघर रेवती में यह सुविधा आज तक नहीं शुरू हो पाई है। वर्तमान में उप डाकघर में एक उप डाकपाल व एक बाबू कार्यरत हैं । शारीरिक अस्वस्था के चलते उपडाक पाल सप्ताह में बमुश्किल एक दो दिन ही आ पाते हैं । सारा कार्य एक मात्र बाबू को देखना पड़ता है । नगर क्षेत्र के डाकघर बचत अभिकर्ता बीच बीच में बाबू का सहयोग कर देते हैं जिससे जमा ,निकासी व आर डी खोलने का काम चल जाता हैं । सात- आठ माह पूर्व आधार कार्ड बनाने की मशीन यहां आई थी किन्तु स्टाप की कमी के चलते वह मशीन वापस चली गई। नगर क्षेत्र की जनता को आधार कार्ड बनाने के लिए बैरिया अथवा बलिया आने जाने में दिन भर का समय लग जाता हैं । प्रबुद्ध लोगों ने डाक अधीक्षक बलिया से उप डाकघर  में स्टाप की बढोतरी के साथ आधार कार्ड बनाने की सुविधा बहाल करने की मांग की है ।




रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments