Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोजगार सेवको ने E0Lकार्य करने से की अपनी असमर्थता जाहिर




चिलकहर(बलिया) विकास खण्ड चिलकहर मे कार्यरत रोजगार सेवको ने संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र देकर खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर को  मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्य करने मे अपनी असमर्थता व्यक्त आपत्ति दर्ज कराई है।

 रोजगार संघ चिलकहर के रोजगार सेवको ने बीडीओ चिलकहर को दिये अपने प्रार्थना पत्र मे लिखा है कि हम रोजगार सेवको को बीस माह से मानदेय न दे हमारा मानसिक आर्थिक रुप से उत्पीड़न किया जा रहा है बीस माह से मानदेय न मिलने के कारण हम लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है फिर भी हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन एवं अधिकारियों के आदेश पर मनरेगा के अतिरिक्त कार्य  निर्वाध रुप करते आ रहे है वर्तमान समय मे खण्ड विकास अधिकारी ईओएल का कार्य करने के लिए भी बराबर दबाव बना रही है जबकि इसके लिये आवश्यक संसाधन हम लोगो के पास उपलब्ध नही है।

 रोजगार सेवकों ने बताया कि पूर्व कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा चिलकहर/ खण्ड विकास अधिकारी हनुमानगंज द्वारा सभी रोजगार सेवको को ऐंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध कराने का आदेश  दिया था जो आजतक उपलब्ध नही कराया गया है।इसके बाद भी बीडीओ चिलकहर द्वारा बिना संसाधन उपलब्ध कराये मनरेगा के अतिरिक्त ईओएल एवं अन्य कार्य करने का अनावश्यक दबाव बना हम रोजगार सेवको का उत्पीड़न किया जा रहा है जै हमारे साथ अन्याय है।
 आज बुधवार को कार्य दिवस पर खण्ड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर संसाधन के अभाव मे मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्य करने से अपनी असमर्थता व्यक्त किया।



रिपोर्ट : संजय पांडेय

No comments