Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आरएम सन सिटी स्कूल के इन शिक्षकों को मिला बेस्ट टीचर का सम्मान




मनियर,बलिया। क्षेत्र के आरएम सन् सिटी पब्लिक स्कूल, पिलूई का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सीएमओ डा० पीके मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है। अच्छा शिक्षण संस्थान धनोपार्जन के लिए कार्य नहीं करता बल्कि बच्चों में अच्छे संस्कार देकर देश के बेहतर भविष्य का निर्माण करता है। 

उन्होंने कहा कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में होकर भी बच्चों को अच्छी शिक्षा, संस्कार से सींच रहा है, जो काबिले तारीफ है। इस दौरान कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र प्रिया सिंह, सामिया  परविन, सुर्य प्रताप सिंह, हर्षित सोनी, आँचल सिंह, सचिन गुप्ता, आदि दर्जनों प्रतिभागियों ने सरस्वती वंदना व गणेश भारतीय, देश क्रांति, लोक गीत, समाजिक नाटक, लोकतांत्रिक, डिश एडवान्टेज आफ मोबाइल, इल लिटरेट लीडर आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने विधालय की छात्रा शुभम सैनी को मिस आरएम सन् सिटी व आकाश प्रजापति को मिस्टर आरएम सन् सिटी का अवार्ड दिया।

 वेस्ट टीचिंग के लिए राजनारायण शर्मा व आरती उपाध्याय को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध राजेश कुमार सोनी ने मुख्य अतिथि डॉ पीके मिश्र व विशिष्ट अतिथि डॉ अमिता सिंह, डा० संजय तिवारी डॉ विजेता साऊ, राजन आचारी, जेई चंदन कुमार, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, भृगुनाथ प्रसाद स्वर्णकार, रामेश्वर स्वर्णकार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुन्दन श्रीवास्तव एवं उप प्रधानाचार्य भूपेंद्र चौहान ने आगंन्तुकों का अभार व्यक्त किया। शान्ति भूषण, विजय यादव, रामानंद यादव, अजय वर्मा, रोहित साऊ, सूर्य सूर्य प्रकाश शर्मा, आस्था सिंह, प्रियंका शर्मा आदि रहे।संचालन राजनारायण शर्मा व राजू सिंह ने किया।

रिपोर्ट— राममिलन तिवारी

No comments