योगीराज में अस्पताल से नदारद मिले चिकित्सक व फार्मासिस्ट,परेशान रहें मरीज
बांसडीह,बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगउर पर सोमवार को इलाज कराने आयें मरीजों के सामने विकट स्थिति उस समय उत्पन्न हो गयी जब स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी चिकित्सक और न ही फार्मासिस्ट मिला। इसकी सूचना किसी ने मोबाईल पर भाजपा नेताओं को दी। भाजपा नेता जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहाँ पर चिकित्सक के कमरे में ताला लटका हुआ था। फार्मासिस्ट भी अनुपस्थित पाये गये। इतना ही नहीं दर्जनों की संख्या में इलाज के लिये इंतजार कर रहे थे। सूचना पर पहुँचे मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिलाधिकारी सहित प्रशासन को मोबाईल से सूचना दी।
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर दीपक गुप्ता को भेजा गया। चिकित्सक के आने से पूर्व इलाज के लिये बाँसडीह क्षेत्र के हालपुर, खेवसर, राजपुर, नगर से रामावती देवी, प्रभावती देवी, मुन्नी देवी, राधेशयम सहित दर्जनों लोग पहुँचे हुए थे। मरीजों का कहना था कि विगत दो दिनों से हम लोग इलाज के लिये आ रहे है, लेकिन कोई चिकित्सक नहीं मिल रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से कोई चिकित्सक नहीं बैठता है तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शासन से शिकायत की जायेगी और
कार्यवाही की मांग की जायेगी।
रिपोर्ट— रविशंकर पांडेय
No comments