Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस लाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ​का किया अनोखा स्वागत


बांसडीह, बलिया। एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आये हुए हैं। वहीं काशी विद्यापीठ में अध्ययनरत छात्र ने बलिया जनपद के अपने पैतृक गांव खरौनी में रेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित ताजमहल का चित्र बनाकर अभिनन्दन किया है।



बाँसडीह तहसील के खरौनी गांव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ताजमहल का सफेद बालू(रेत) पर चित्र रूपेश कुमार सिंह द्वारा बनाया गया है। यहीं नही हिंदी में " नमस्ते ट्रम्प " तो अंग्रेजी में "Welcome To India " लिखा है।



 सेंड आर्ट्स के माध्यम से अमेरिकन राष्ट्रपति जी का जिला एवं प्रदेश की तरफ से रुपेश ने स्वागत किया है।  वाराणसी के काशी विद्यापीठ में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की शिक्षा ग्रहण कर रहे रूपेश ने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने का उद्देश्य तय कर रखा है।


रिपोर्ट— रविशंकर पांडेय

No comments