Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो पक्षों जमकर बवाल आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल



रतसर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में दो पक्षों आपस में भिड़ गये। जमकर लाठी डंडे एवं ईंट-पत्थर चलने के कारण दो महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। धनौती गांव निवासी गौसम पासवान रविवार को मोबाईल बजाते हुए जा रहा था,कि गांव के सुरज राम ने मोबाईल पर अश्लील गाना बजाने को लेकर विरोध किया। इसके कारण दोंनो में मारपीट हो गई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव का मामले को शान्त करा दिया। अगले दिन मंगलवार की सुबह गौसम पासवान पुनः उसी रास्ते से जा रहा था कि अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पीटना शुरु कर दिया। इसकी सूचना किसी ने गौसम पासवान के परिजनों को दी। देखते ही देखते दोनो तरफ से लाठी डंडे और ईट पत्थर चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष के सुभाष पासवान (50) पुत्र मुन्ना पासवान, लाल जी पासवान (40) पुत्र सुन्दरिका पासवान, सुन्दरी (27) पुत्री राजेन्द्र पासवान, रीमा ( 26) पत्नी गोविन्दा तथा दूसरे पक्ष के कपूर चन्द(45)पुत्र बरमेश्वर राम, धनेश्वर राम(40) पुत्र रामेश्वर, विजय (30) गुलाब चन्द तथा सुरज राम (22) पुत्र कपुर चन्द बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोंनो पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया तथा घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर भेज दिया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सुभाष पासवान एवं लाल जी पासवान को जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।



रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments