Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हनुमत महायज्ञ की कलश यात्रा निकली,भक्तिमय हुआ यह गांव


गड़वार(बलिया)। क्षेत्र के चाँदपुर गाँव के चट्टी पर स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित नौ दिवसीय हनुमत महायज्ञ  के निमित्त भव्य एवं विशाल कलश यात्रा श्री श्री 108 हरि दास जी महाराज के सानिध्य में गाजे-बाजे,घोड़ा, ऊंट के साथ निकाला गया।इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन सिर पर जल से भरा हुआ कलश रखकर जय श्री राम,जय हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

कलश यात्रा  झकड़ी बाबा का स्थान(बलेजी) से शुरू होकर लगभग ढाई किलोमीटर दूरी तय कर चाँदपुर चट्टी पर आकर सम्पन्न हुआ।काशी से पधारे यज्ञाचार्य प०लालजी शास्त्री ने अपने सहयोगी आचार्य गणों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार विधि द्वारा हवन पूजन कर यजमानों को मंडप प्रवेश कराया।इस यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में संजय सिंह व बंगाली ठाकुर (सपत्नीक) तथा ज्ञानती देवी,मीना देवी हैं।इस अवसर पर जेलर सिंह,ब्रह्मानन्द सिंह,भानु दुबे,अनिल सिंह,मनोज सिंह,राम जी राम,चंदन शर्मा,ध्रुवनारायण पांडेय,रोहित सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments