Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

परीक्षा के दौरान गैरहाजिर दो महिला कक्ष निरीक्षकों पर एफआईआर का फरमान



बांसडीह,बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा में दो महिला कक्ष निरीक्षकों की अनुपस्थिति पर केंद्र ब्यवस्थापक की रिपोर्ट पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने पुलिस को मुकदमा दर्ज़ करने की तहरीर दिया है।  गुरुवार को सुबह पाली में तहसीलदार बांसडीह इंटर कालेज में औचक निरीक्षण कर रहे थे उस समय सुबह की प्रथम पाली में गृहविज्ञान की परीक्षा चल रही थी लेकिन महिला कक्ष निरीक्षक नही थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज कराया गया तो केंद्र व्यवस्थापक द्वारा लिखित रूप से दो सहायक अध्यापिकाओं के खिलाफ अनुपस्थित होने  की शिकायत की गयी । 

बोर्ड परीक्षा में 18 फरवरी के द्वितीय पाली के इंटर के सामान्य हिन्दी के परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय दरांव के सहायक अध्यापक सारिका अनुपस्थित रहीं तथा गुरूवार को हाईस्कूल गृहविज्ञान की परीक्षा में  अनुदेशक सरोज अनुपस्थित रहीं ।केंद्र ब्यवस्थापक हरेराम पांडेय ने सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा को दिए गये रिपोर्ट में कहा कि महिला कक्ष निरीक्षक के अनुपस्थित होने से परीक्षा में ब्यवधान हुआ है ।केंद्र ब्यवस्थापक की रिपोर्ट पर तहसीलदार बांसडीह ने दोनो के विरुद्ध  स्थानीय कोतवाली में तहरीर दिया है । वही इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।



रिपोर्ट— रविशंकर पांडेय

No comments