Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनरेगा में हुए कथित रूप से घोटाले के मामले में जांच का आदेश




मनियर, बलिया। जिलाधिकारी महोदय बलिया के पत्र संख्या 448 के (सन्दर्भ ले) आधार पर मुख्य विकास अधिकारी बलिया ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बलिया, सहायक अभियंता लघु सिंचाई बलिया अवर अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बलिया द्वारा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बलिया से क्षेत्र पंचायत मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत भागीपुर में मनरेगा में बिना कार्य कराए वर्ष 2018-19 व 2019 -20 का पैसा कथित रुप से हड़प लिए जाने के मामले में शिकायत की जाँच कर एक सप्ताह के अंदर जाँच आख्या उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा बलिया के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा है तथा कहा है कि इसे गंभीरता से लें ।पत्र में उल्लेख है कि विकासखंड मनियर के  ग्राम पंचायत भागीपुर निवासी स्वामीनाथ यादव पुत्र श्याम राज यादव ने अपने दिये गये शिकायती पत्र में कथित रूप से आरोप लगाया है मेरे ग्राम पंचायत के  प्रधान  सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक ने मिलकर बिना कार्य कराए सन् 2018, 19 पैसा हड़प लिया है।अधिकारी द्वय ने पत्र के माध्यम से यह भी इशारा किया कि इस संबंध में उपरोक्त लोगों से जाँच  कर आख्या मांगा गया था लेकिन जाँच  आख्या उपलब्ध नहीं कराया गया है।अस्तु पुन:आप लोगों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त शिकायत की जाँच कर आख्या उपायुक्त, श्रम रोजगार (मनरेगा) बलिया के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।




रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments