सिलेन्डर विस्फोट से दो महिला घायल
रेवती(बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत नवकागांव में रविवार को दिन में एक मुस्मात महिला के घर अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते आधा दर्जन रिहायसी झोपड़ीयां सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया । इस दौरान सिलेन्डर में हुए विस्फोट से दो महिलाएं घायल हो गई जिनका उपचार चल रहा है ।
कलावती देवी पत्नी स्व बेनी माधव (65 वर्ष) के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई । आस पास के लोगों प्रयास के बावजूद आधा दर्जन रिहायसी झोपड़ीयां व सारा सामान जल गया । इसी बीच सिलेंडर में विष्फोट होने से कलावती देवी व पार्वती देवी पत्नी सगुन (45 वर्ष) घायल हो गई । परिजनों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के पश्चात कलावती देवी को बलिरा रेफर कर दिया गया ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments