Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वाहन के धक्के से 10 वर्षीय छात्र घायल, गंभीर


बैरिया(बलिया) : लालगंज -बैरिया मार्ग पर स्कूल से पढ़कर घर जाते समय बहुआरा गांव के सामने 10 वर्षीय छात्र को अज्ञात वाहन ने धक्का मारकर फरार हो गया। घायलावस्था में बहुआरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
लालगंज -बैरिया मार्ग पर स्थित छोटे लोहिया जनेश्वर पब्लिक स्कूल बहुआरा के पांचवीं कक्षा का छात्र अवनीश तिवारी पुत्र बबलू तिवारी निवासी श्रीपालपुर शनिवार को अपने स्कूल से पढ़कर घर जाने के लिए स्कूल से कुछ दूरी पर बहुआरा गांव के सामने पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने छात्र को टक्कर मारकर फरार हो गया। बाद में उपस्थित लोगों में से कोई ट्रैक्टर से धक्का लगने की बाते कह रहे हैं तो कोई बोलेरो के धक्के की बातें कह रहा हैं। छात्र को गंभीरावस्था में देख बहुआरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अमित सिंह ने छात्र को सीएचसी सोनबरसा ले गए और परिजनों को सूचना दिए। सीएचसी के चिकित्सकों ने छात्र के गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि लालगंज- बैरिया मार्ग पर ट्रैक्टरों का तेज रफ्तार, अप्रशिक्षित ड्राइवर व ट्रैक्टरों पर तेज आवाज के टेप बजाने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस विषय में किसी के द्वारा कोई रोक या चेकिंग कभी नहीं की जाती। प्रशासन मूकदर्शक बना सब कुछ देखता रहता है। जनहित में इस पर अंकुश लगाना आवश्यक है। अन्यथा इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments